कैलाश मान सरोवर यात्रा
कैलाश मानसरोवर यात्रा हिन्दुओ की प्रमुख यात्रा है. कैलाश पर्वत पर शिव पारवती जी का मंदिर है जिसपर भक्तजन बड़ी श्रद्धा के साथ जाते है. वहीँ मान सरोवर का पवित्र अमृत सामान नीर बहता है. हिन्दुओ में ऐसी मान्यता है की जिसने कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर ली उसका जीवन तर गया. कैलाश तिब्बतन राज्य में है इसलिए वहां जाने के लिए तिब्बत से ख़ास अनुमति लेनी पड़ती है. सरकार ने लाटरी सिस्टम शुरू करा है. जिन लोगो का निवेदन आता है यात्रा पर जाने के लिए , सरकार लाटरी के द्वारा कैलाश की यात्रा पर जाने वाले लोगो का चयन करती है. जिसकी लाटरी निकल जाती है वो भक्त अपने को खुशनसीब मानता है और ऐसी आस्त रखता है की उसके शुभ कर्म के उदय से भगवान् ने उसे बुलाया है. भक्तगण भजन कीर्तन करते हुए यात्रा पर जाते है. कैलाश मानसरोवर यात्रा एक अद्भुत अनुभव है।