Weekly Video Making Contest: Details and Rules



हम किसी से कम नहीं (Video Making Contest)

प्रतियोगिता के नियम


1. विडियो की अवधि 1 मिनट से 15 मिनट तक की हो सकती है

2. विडियो धार्मिक, पौराणिक या ऐतिहासिक होनी चाहिए, इस पोस्ट के अंत में सुझाव दिए हुए  है, आप उनको देख सकते है या फिर अपनी मर्जी से विडियो बना सकते है, आप हमें  व्हाट्सएप्प पे विडियो के बारे में सुझाव भी दे सकते है . 

2 . विडियो के साथ आप अपनी फोटो, पता , उम्र और विडियो के बारे में दो लाइन लिख कर  भेज सकते है 

3 . हमारी एडिटोरियल टीम वीडियो को चयन करेगी, और चयनयित  विडियो को मंगलमूर्ति ब्लॉग पर प्रकाशित करेगी.

4  . आपकी विडियो आपकी प्रोफाइल ( profile) के साथ  वेबसाइट www.mangalmurti.in पर प्रकाशित की जाएगी और उसका एक अलग पेज बनाया जाएगा और उसका लिंक आपको सोमवार की शाम तक मेल/व्हाट्सएप्प किया जाएगा. 

5 .  आपको उस पेज को अपने मित्रों, रिश्तेदारों  और जान पहचान के लोगो को शेयर करना है, मंगलमूर्ति टीम भी सभी प्रकाशित वीडियोस को अपने  सोशल मीडिया चैनल्स पर प्रसारित करेगी.

6 .  उस पेज पर फेसबुक लाइक का बटन  होगा,  हर फेसबुक लाइक  1  वोट के बराबर गिना जाएगा,

7  . वोटिंग के लिए हर हफ्ते वोटिंग लाइन्स (voting lines) सोमवार  को दोपहर 12 बजे तक खुली रहेगी

8  . विडियो पर  लाइक्स (likes) की गिनती  के आधार पर हर हफ्ते तीन  पुरुस्कार दिए जाएंगे।  ये तीन विडियो अगले १ हफ्ते तक  उनको विनर वीडियो के नाम से प्रकाशित रखेंगे ।  जीतने वालो को पुरुस्कार उनके पते पर 
10 -12 दिनों में कूरियर कर दिए जाएंगे । विजेता को पुरस्कार और सर्टिफिकेट दिया जायेगा 

अन्य किसी  भी जानकारी के लिए आप 08744050873 पर व्हाट्सएप्प करके जान सकते है 


निम्नलिखित में से आप कोई category पर विडियो भेज सकते है


  • आपके शहर की मंदिर की विडियो और जानकारी 
  • मंदिर में पूजा  की विडियो 
  • भजन की विडियो 
  • कीर्तन की विडियो 
  • आरती की विडियो 
  • सत्संग/प्रवचन की विडियो 
  • त्योहारों पर बनाए गए  पकवान बनाने की विडियो 
  • बच्चो द्वारा सुनाए गए भजन, पूजा की विडियो 
  • अपने आस-पास में किसी बुजुर्ग द्वारा सुनाई गई धार्मिक  कथा, व्रत कथा,  भजन, रीति रिवाज इत्यादि की विडियो 
  • पौराणिक/धार्मिक  नृत्य,  नाटक, कथा इत्यादि 
  • अपने  आस पास चलने वाले धार्मिक मेले,  नाटक,  रामलीला इत्यादि  विडियो
  • किसी धार्मिक स्थल ,  मंदिर, पौराणिक जगह जहां की मान्यता हो उसकी विडियो कुछ जानकारी के साथ
  • तीर्थ स्थानों, तीर्थ यात्रा पर होने वाली गतिविधियों की विडियो

इसके अलावा आप कुछ भी विडियो बना कर भेज सकते है जो आपको लगती है की धर्म से संभंधित है, हमारी एडिटोरियल टीम उसको  चयन करके आपको सूचित करेगी






अन्य किसी  भी जानकारी के लिए आप 08744050873 पर व्हाट्सएप्प करके जान सकते है और हमें लिख सकते है mangalmurti.in@gmail.com पर 







To Check your Entries, please visit: http://mangalmurti-blog.blogspot.in/search/label/WVMC

अपनी एंट्री देखने के लिए, कृपया यहाँ क्लिक करें: http://mangalmurti-blog.blogspot.in/search/label/WVMC

MangalMurti.in. Powered by Blogger.