Diwali 2016

लक्ष्मी जी को घर में बुलाने के उपाय | How to invite Goddess Lakshmi



यदि आप अपने व्यापर में उतार चढ़ाव देख रहे है और अत्यधिक दवाब से परेशान है तो ले आये लक्ष्मी जी का श्री यंत्र अपने घर और घर में ले आये लक्ष्मी जी को । श्री यन्त्र लक्ष्मी जी को आकर्षित करने का सबसे अच्छा यँत्र है । इस यंत्र से घर की आर्थिक स्थिति सही हो जाती है तो देर ना करे और ले आये लक्ष्मी जी का ये श्री यंत्र और लाये अपने अपने घर में ढेर सारी खुशियां । 




श्री यंत्र मंत्र | Shri Yantra Mantra


श्री महालक्ष्म्यै नमः

* श्री ह्रीं क्लीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः

* श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः


श्रीयंत्र का महत्व | Significance of Shri Yantra

श्रीयंत्र को घर, ऑफिस में बने पूजा स्थान पर रखे  तथा प्रतिदिन इसके सम्मुख धूप, दीप एवं मंत्र जाप करने से समृद्धि, वैभव, सौभाग्य की प्राप्ति होती है.। 



About Anonymous

MangalMurti.in. Powered by Blogger.