करवाचौथ शादीशुदा महिलाओ द्वारा मनाये जाने वाला हिन्दुओ का प्रमुख त्यौहार है । इस दिन विवाहित महिलाये अपने पति के लिए उपवास रखती है । इस दिन महिलाये सूंदर सूंदर पूजा की थाली सजाती है और पूजा का सामान रखती है । आज हम आपको पूजा को थाली सजाना बतायगे जिससे आप अपने अपने पति का दिल जीत सकते है । चलो देखते है करवाचौथ पर कैसे पूजा की थाली सजाई जाती है ।
करवाचौथ पूजा की थाली । Karwa Chauth Pooja Thali
कुछ इस प्रकार सजाये पूजा की थाली :
- सबसे पहले एक स्टील की थाली ले, उसके बाद उस थाली को कलर करे या लाल रंग के पेपर को चिपकाये ।
- अब उस थाली को किनारे से अलग अलग रंग के कपडे से सजाये और किनारे पर स्टोन और चमकते हुए सितारे भी लगा सकते है ।
- अब थाली में एक कटोरी लेकर उसमे चावल डाल ले और दिया, धूपबत्ती , मिठाई और पानी रखे ।
- अब एक करवा ले जिससे मिटटी का मटका भी बोलते है, और उस पर पेंट करके उससे अच्छे से सजा सकते है । ध्यान रखे कि सजाते समय लाल रंग का प्रयोग जरूर करे ।
- अब उसे करवा में पानी डाल ले , इस करवा से ही चाँद को जल देकर पूजा की जाती है ।
- चाँद को देखने के लिए आप छलनी का प्रयोग भी कर सकते है ।
ऐसे आपकी तैयार हो जाती है करवाचौथ पूजा की थाली । इस पूजा होने के बाद पति का आशिर्वाद लेकर उपवास खोला जाता है और इस दिन पति अपनी पत्नी को कुछ उपहार देते है । इस प्रकार पूरा होता है करवाचौथ का त्यौहार ।
हमारे मंगलमूर्ति परिवार की तरफ से सभी महिलायो को करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाये । आपका दिन मंगलमय हो ।