facts

विद्यार्थीयों को हर बुधवार पढ़ने चाहिए भगवान गणेश के ये 12 नाम | 12 names of Lord Ganesh that help students



भगवान गणेश को धन और बुद्धि का देवता कहा गया है | जिस किसी प्रार्थी को भी ज्ञान और विवेक की इक्षा होती है वो भगवान गणेश की पूजा और ध्यान कर इन सिद्धियों को अपने वश में कर सकता है | भगवान गणेश को संकटनाशक भी कहा जाता है | अगर हम प्रत्येक बुधवार स्नान के बाद गणेश संकटनाशक स्त्रोत्र का पाठ करें तो हम अपने जीवन में आने वाली सभी परेशानियों से निज़ात पा सकते है | खासकर के ये स्त्रोत्र विद्यार्थीयों को पढ़ने चाहिए क्योंकि भगवान गणेश संकट हरने के साथ साथ ज्ञान और विद्या के भी देवता है | तो नित्य ध्यानपूर्वक इस स्त्रोत्र का पाठ करने से हर विद्यार्थी अपने शिक्षण काल में सफलता हासिल कर सकता है |


: संकटनाशनगणेशस्त्रोत्रम :

प्रणम्य शिरसा देवं गौरीपुत्रं विनायकम् ।।
भक्तावासं स्मरेन्नित्यमायु:कामार्थसिद्धये ।।१ ।।

प्रथमं वक्रतुण्डं च एकदन्तं द्वितीयकम् ।।
तृतीयं कृष्णपिङ्क्षं गजवक्त्रं चतुर्थकम् ।।२ ।।

लम्बोदरं पञ्चमं च षष्ठं विकटमेव च ।।
सप्तमं विघ्नराजेन्द्रं धूम्रवर्णं तथाष्टमम् ।।३ ।।

नवमं भालचन्द्रं च दशमं तु विनायकम् ।
एकादशं गणपतिं द्वादशं तु गजाननम् ।।४ ।।

द्वादशैतानि नामानि त्रिसंध्यं य: पठेन्नर: ।
न च विघ्नभयं तस्य सर्वसिद्धिकरं प्रभो ।।५ ।।

विद्यार्थी लभते विद्यां धनार्थी लभते धनम् ।
पुत्रार्थी लभते पुत्रान् मोक्षार्थी लभते गतिम् ।।६ ।।

जपेत् गणपतिस्तोत्रं षड्भिर्मासै: फलं लभेत् ।
संवत्सरेण सिद्धिं च लभते नात्र संशय: ।।७ ।।

अष्टभ्यो ब्राह्मणेभ्यश्च लिखित्वा य: समर्पयेत् ।
तस्य विद्या भवेत्सर्वा गणेशस्य प्रसादत: ।।८ ।।

इति श्री नारदपुराणे संकटविनाशनं श्रीगणपतिस्तोत्रं संपूर्णम् ।


क्या अर्थ है इस स्त्रोत्र का :

नारदजी बोले :

पार्वतीनंदन  देव श्री गणेशजी को सर झुककर प्रणाम करें और फिर अपनी आयु, कामना और अर्थकी  सिद्धि के लिए उन भक्तनिवासका नित्यप्रति स्मरण करें |
श्री गणपति जी के सर्वप्रथम वक्रतुण्ड, एकदन्त, कृष्ण पिंगाक्ष, गजवक्र, लम्बोदरं, छठा विकट, विघ्नराजेन्द्र, धूम्रवर्ण, भालचन्द्र, विनायक, गणपति तथा बारहवें स्वरुप नाम गजानन का स्मरण करना चाहिए. क्योंकि इन बारह नामों का जो मनुष्य प्रातः, मध्यान्ह और सांयकाल में पाठ करता है उसे किसी प्रकार के विध्न का भय नहीं रहता, श्री गणपति जी के इस प्रकार का स्मरण सब सिद्धियाँ प्रदान करने वाला होता है |



About Anonymous

MangalMurti.in. Powered by Blogger.