Hinduism

द्रोणाचार्य थे भारत के पहले टेस्ट टूयब बेबी|| Story behind birth of Dronacharya



कौरव और पांडवो के गुरु द्रोणाचार्य बहुत प्रसिद्ध हुए है।  उनके जन्म की कहानी बहुत ही विचित्र है. द्रोणाचार्य को भारत का पहला टेस्ट टूएब बेबी कहें तो भी आश्चर्य नहीं होगा।
गुरु द्रोणाचार्य


 द्रोणाचार्य के पिता महर्षि भारद्वाज थे और उनकी माता एक अप्सरा थी।  एक बार शाम की पूजा करने के लिए महर्षि भारद्वाज तैयार हो रहे. वो गंगा स्नान करने पहुचे। वहां उन्हें एक अप्सरा नहाती हुई दिखाई थी जिसे देखकर वो  मंत्र मुग्ध हो गए.
महर्षि भारद्वाज गंगा स्नान करने  जाते हुए जहाँ उन्हें सूंदर अप्सरा दिखी 


 महर्षि अप्सरा की सुंदरता से इतने प्रभावित हुए की उनका शक्राणु निकल गया. महर्षि ने इस शक्राणु को इकठा  कर एक घड़े में रख दिया और उसे आश्रम में एक अँधेरी जगह रख दिया।


ऐसे माना जाता है की  द्रोणाचार्य इसी घड़े में पैदा हुए थे जिसकी वजह से उनका नाम द्रोणाचार्य पड़ा. द्रोणं का मतलब घड़ा होता है और द्रोनर का मतलब घड़े में जो पैदा हुआ हो।




About AkanshaJain

MangalMurti.in. Powered by Blogger.