किस राक्षस से डरकर गुफा में छिपना पड़ गया भगवान् श्रीकृष्ण को :
दोस्तों आपने भगवान् श्री कृष्ण के बारे में अनेक कहानियाँ सुनी होंगी लेकिन क्या आपको भगवान् श्रीकृष्ण से जुडी एक ऐसी कहानी के बारे में पता है जिसमें एक राक्षस के डर से स्वयं भगवान् श्रीकृष्ण को एक गुफा में शरण लेनी पड़ी थी ! जी हाँ हम आज आपको ऐसी ही कहानी के बारे में बतान जा रहे हैं !
कालयवन राक्षस के साथ श्री कृष्ण का युद्ध :-
एक बार श्रीकृष्ण और कालयवन नाम के राक्षस के साथ भगवान् श्रीकृष्ण का भयंकर युद्ध हो रहा था ! लेकिन कालयवन बहुत ही शक्तिशाली और मायावी शक्तियों से पूर्ण तो था ही साथ ही उसे एक ऐसा वरदान वरदान प्राप्त कर लिया था जिस वजह से भगवान् श्रीकृष्ण भी उसे हरा नहीं पा रहे थे ! कालयवन राक्षस को भगवान् शंकर से यह वरदान प्राप्त था की युद्ध में किसी भी प्रकार के अस्त्र व शस्त्र से उसकी मृत्यु नहीं होगी !
तभी श्रीकृष्ण ने उसे पराजित करने की एक उक्ति निकाली ! उन्होंने एक अलग युद्ध के मैदान में बलराम को उसकी सेना के साथ युद्ध करने को भेजा तथा स्वय सीधे कालयवन के सामने जाकर उसे युद्ध में कुछ देर तक उलझाने के बाद अचानक भागने लगे और एक गुफा के अंदर जाकर छिप गए ! श्रीकृष्ण को भागता देखकर राक्षस कालयवन भी उसी गुफा में आ गया ! लेकिन गुफा में काफी खोजने के बाद भी श्रीकृष्ण भगवान् को नहीं ढूंढ पाया ! इधर बलराम से कालयवन की सेना का युद्ध चल रहा तो कालयवन को युद्धभूमि में ना पाकर उसकी सेना ने उसे मृत समझ लिया और सेना भाग खड़ी हुई !