About Karwachauth Vrat Katha
करवा चौथ सुहागिन स्त्रियों का त्यौहार है और सुहागिन स्त्रियाँ अपनी पति की लंबी आयु के लिए पूरे दिन व्रत रखती है और रात में चाँद को अग्र चढ़ा कर अपना व्रत खोलती है. दिन में वो पूजा करती है और अपनी सांस माँ को बायना देती है। पूजा के दौरान वो कथा पढ़ती है व्रत के में लिखा है।