कैसे करें माँ चंद्रघंटा की पूजा ? | How to worship Maa Chandraghanta?
जैसा की हम सभी जानते हैं की माँ चंद्रघंटा शक्ति, संपदा, सुख और शांति की देवी हैं और अगर हम माँ की सच्चे मन और सही विधि से पूजा-अर्चना करें तो निश्चय ही हम माँ से फलस्वरूप इन सारी सुविधाओं को अपने खाते में रख सकते हैं ! तो आइये हम आपको सबसे आसान और असरदार पूजन विधि बताते है माँ चंद्रघंटा को प्रसन्न करने के लिए ।
माँ चंद्रघंटा की पूजन विधि | Worshiping sequence of Maa Chandraghanta
हमें माँ चंद्रघंटा की परम्परागत ढंग से पूजा करने के लिए कुछ बहुत ही आसान तरीकों का पालन करना होगा और वो सारे तरीके निम्नलिखित हैं :
1. सर्वप्रथम कलश को प्रणाम करके सारे देवी देवताओ का आवाहन करें ।
2. तत्पश्चात भगवान् गणेश और कार्तिकेय का ध्यान करे ।
3.अब माँ दुर्गा के परिवार से जुड़ी हर देवी का ध्यान करें, जैसे की माँ सरस्वती, लक्ष्मी, जाया और विजया ।
4.पूजा का समापन करने से पहले माँ चन्द्रघंटा का ध्यान करे और नीचे दिये गये श्लोक का जाप करें ।
"पिण्डज प्रवरारुढ़ा चण्डकोपास्त्र कैर्युता
प्रसादं तनुते मह्यं चंद्र घंष्टेति विश्रुता"
5. पूजा का समापन भगवान् शिव के ध्यान के साथ करें ।