Aartis

शनि देव जी की आरती | Shree Shani Dev Aarti



Shani Dev, Shani Dev aartiशनि देव भगवान सूर्य के पुत्र है । शनि देव को जज माना जाता है । मनुष्य के अछे बुरे काम का फल शनिदेव ही देते है । शनिदेव को प्रसन करने के लिए शनिवार को शनिदेव पर तेल चढ़ाये और शनिदेव की आरती गाये । 

Shani Dev is the sun of the Lord Surya. Shani Dev Maharaj is considered as a judge because it gives the results to Human according to their good and bad work. To delight Shanidev Offer a mustard oil on Shani dev and sing Shani Dev aarti.


Shani Dev, Shani Dev aarti

शनि देव जी की आरती | Shree Shani Dev Aarti

जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी।
सूरज के पुत्र प्रभु छाया महतारी॥ जय.॥

श्याम अंक वक्र दृष्ट चतुर्भुजा धारी।
नीलाम्बर धार नाथ गज की असवारी॥ जय.॥

क्रीट मुकुट शीश रजित दिपत है लिलारी।
मुक्तन की माला गले शोभित बलिहारी॥ जय.॥

मोदक मिष्ठान पान चढ़त हैं सुपारी।
लोहा तिल तेल उड़द महिषी अति प्यारी॥ जय.॥

देव दनुज ऋषि मुनि सुमरिन नर नारी।
विश्वनाथ धरत ध्यान शरण हैं तुम्हारी ॥जय.॥




About Anonymous

MangalMurti.in. Powered by Blogger.