facts

क्या आपके नाखूनों पर ये चाँद बनता है ? | What do you know about Lunula ?



कभी ध्यान तो दिया नहीं होगा। ये हमेशा से ही आपके नाख़ून के नीचे बसा था पर आप तो बिजी थे नाख़ून के ऊपरी हिस्से को बढ़ाने में। दीदी लोग तो इस पर नेल-पोलिश लगा इसे ढक देती हैं पर भैया लोग तो कभी परवाह ही नहीं किये इस चाँद की जिसे साइंस की भाषा में लुनुला कहते है। सुनने में तो ऐसा लगता है जैसे किसी पड़ोस के बच्चे का नाम हो पर ये लैटिन शब्द है। खैर आज जो हम आपको बताने जा रहे है वो ये बात है की अगर आपके नाख़ून में ये लुनुला भैया नहीं दिखते तो आप कितनी मुसीबत में है।


लुनुला के दिखने के फायदे :

1. लुनुला नाख़ून की जड़ होता है। यही से नाख़ून निकलकर बढ़ता है। 
2. लुनुला एपिडर्मिस की पाँचवी लेयर है जिस वजह से ये करीब करीब कलरलेस होता है पर फर भी हमें सफ़ेद रंग का दिखता है। 


3. ये अत्यंत ही नाजुक हिस्सा होता है किसी बी नाख़ून का। अगर इसे कुछ हो गया तो आपको कभी भी नाख़ून नहीं उगेगा। 
4. कुछ लोगो की मोटी चमड़ी की वजह से उनका लुनुला उनकी त्वचा से छिप जाता है और पूरी तरह से नहीं दिखता। 
5. लुनुला का आकर अगर बड़ा है तो इंसान बहुत ही चंचल प्रवृति का है और अगर छोटा है तो सुस्त है। 

अगर लुनुला ना दिखे तो क्या है नुकसान ?

1. पुराने समय में अगर आपको याद हो तो कुछ वैद्य, हकीम हुआ करते थे जो हाथ देखकर ही मरीज की बीमारी पकड़ लेते थे। तो दरअसल वो लुनुला ही देखा करते थे। अगर आपको लुनुला नहीं दिख रहा तो आपको खून की कमी हो सकती है। 


2. अगर आपके लुनुला का रंग सफ़ेद न होक पीला या नीला दिखता हो तो आपको डायबिटीज होने की संभावना हो सकती है। 
3. अगर आपके लुनुला का रंग लाल है तो आपको दिल की समस्या भी हो सकती है। ऐसे लक्षण दिखने पर सीधे अपने डॉक्टर से मिले और उनके कहे के अनुसार दवा ले। 


4. अगर आपके लुनुला का आकार बहुत छोटा है तो निश्चय ही आपको पेट सम्बंधित समस्या है। 
5. 10 उँगलियों में से अगर 8 में आपको बड़े बड़े लुनुला दिखते है तो ये आपके लिये एक अच्छी बात है। 

अगर लुनुला की गुत्थी सुलझ गयी हो तो ये भी जान लो :



About Anonymous

MangalMurti.in. Powered by Blogger.