Hinduism

लक्ष्मी जी के वो 3 मंत्र जिसका हर शुक्रवार ज़रूर करें उच्चारण | Goddess Lakshmi top 3 Mantra that everyone should chant



जिस प्रकार हिन्दू धर्म में हर देवता को प्रसन्न करने के लिये पूजा पाठ और मंत्र विधि है ठीक उसी प्रकार हिन्दू धर्म अपनी देवियों को भी प्रसन्न करने के लिये इन विधियों का पालन करता है। आज हम बात्कारेंगे माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने वाले पूजन तरीके की जिससे वो कम से कम संसाधनो में भी अपने भक्त से प्रसन्न हो जाती है। 

जहाँ एक तरफ लोग ढेर सारे नाना-प्रकार के तरीकों से माँ लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते है और उनको प्रसन्न करने के लिये हज़ारों रुपय बर्बाद कर देते हैं उस सब के लिए आज हम एक बहुत ही सरल और सटीक पूजन विधि या यूँ कह लीजिये की हम उनके लिये वो खास 3 मंत्र लेकर आयें हैं जिनके पाठ समा लक्ष्मी निश्चयही आप पर प्रसन्न हो जाएँगी। तो आइये जानते है की वो मंत्र क्या है। 

मंत्र नंबर 1 :

लक्ष्मी बीज मन्त्र
ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभयो नमः॥

मंत्र नंबर 2 :

महालक्ष्मी मन्त्र
ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:॥

मंत्र नंबर 3 :

लक्ष्मी गायत्री मन्त्र
ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ॥




About Anonymous

MangalMurti.in. Powered by Blogger.