facts

शनि देव के पूजन में ना भूले ये ज़रूरी बातें | Never forget these important things during Lord Shani worship



न्याय के देवता शनिदेव को खुश करना कोई आसान काम नहीं है। इनके खुश करने से करियर में सफलता तो मिलती ही है साथ ही धन-धान्य की भी वृद्धि होती हैं।


शनि देव की पूजा के लिए कड़ी अराधना करनी होती है। खासकर शनि की साढ़ेसाती से परेशान लोगों को शनिदेव की पूजा पूरे विधि विधान से करनी चाहिए। इनकी पूजा में कुछ खास बातों का ध्यान करना चाहिए। यहां हम आपको बता रहे हैं शनि देव की पूजा से जुड़ी बातें जिनका हमें पूजा करने से पहले जान लेना चाहिए।

वो बातें जो शनी देव की पूजा में कभी ना भूले :


  • शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर शनिदेव की मूर्ति के पास तेल चढ़ाएं या फिर उस तेल को गरीबों में दान करें।
  • शनिदेव को तेल चढ़ाना चाहिए लेकिन इस बाद का ध्यान रखना चाहिए कि तेल इधर-उधर गिरे न। तेल को सावधानी से इस्तेमाल करें।
  • शनिवार को काला तिल और गुड़ चीटों को खिलाएं। इसके अलावा शनिवार के दिन चमड़े के जूते चप्पल दान करना भी अच्छा रहता है।
  • शनिदेव की पूजा मूर्ति के सामने खड़ें न हों। शनि के उस मंदिर में जाएं जहां शनि शिला के रूप में हों। इस दिन सात्विक आहार लें।
  • शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए पीपल और शमी के पेड़ की पूजा करें। इसके अलावा शनि के सामनें तेल का दीपक जलाएं।



About Anonymous

MangalMurti.in. Powered by Blogger.