कौन था रक्तबीज ?
मार्कंडेयपुराण के अनुसार आज से हजारों वर्ष पूर्व धरती पर एक असुर हुआ करता था जिसका नाम था रक्तबीज | रक्तबीज ने भगवान ब्रह्मा की कठोर तपस्या की और उनसे ये वरदान माँगा की वो उसे अमर कर दें | भगवान ब्रह्मा ने उसे ऐसा वरदान देने से मना कर दिया पर इसके बदले में उन्होंने रक्तबीज को ये वरदान दिया की जब भी रक्तबीज किसी से युद्ध करेगा और उस युद्ध में अगर उसके तन से एक भी रक्त की बूँद धरती पर गिरेगी तो उससे एक नया रक्तबीज जन्म ले लेगा |इस शक्तिशाली वरदान की वजह से रक्तबीज ने अनगिनत युद्ध जीते और धरती पर उसका दुराचार धीरे धीरे बढ़ता गया | रक्तबीज के बढ़ते उत्पात को ख़त्म करने के लिए सभी देवताओं ने मिलकर उसपर आक्रमण कर दिया पर उसके वरदान के आगे वो भी हार गए |