16 somvaar

सावन के हर सोमवार का है अपना महत्व



१७ जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार है। शिवजी की विशेष कृपा पाने के लिए हर भक्त को पूरे सावन का व्रत रखना चाहिए, लेकिन अगर आप पूरे सावन का व्रत नहीं रख पा रहे है, तो सावन के सोमवार जरूर करने चाहिए। सावन के सोमवार करने से भक्त की न सिर्फ मनचाही मनोकामना पूर्ण होती है, बल्कि पूरे सालभर के सोमवार करने जितना फल भी प्राप्त होता है। इस बार सावन के महीने में पांच सोमवार पड़ रहे हैं। हर सोमवार का अपना विशेष महत्व होता है। इसलिए सावन के महीने में प्रत्येक सोमवार शिवजी की पूजा-अर्चना करनी चाहिए और भोलेबाबा के नाम का व्रत भी रखना चाहिए। हमारे शास्त्रों में हर सोमवार का विशेष महत्व दिया गया है। इस लेख के जरिए जानेंगे सावन के हर सोमवार का महत्व। 

पहले सोमवार से दूर होगी सारी मुसीबतें 

इस बार सावन का पहला सोमवार १० जुलाई को था। इस दिन जो भी भक्त श्रद्धा भावना से शिवजी की पूजा अर्चना और व्रत रखता है, उसके जीवन में आने वाली सभी परेशानी दूर होती है। इतना ही उसके रुके हुए काम और बिगड़े काम भी आसानी से बन जाते हैं।  अगर आप कोई बिजनेस या फिर कोई काम शुरू करना चाहते हैं, ये दिन बेहद शुभ होता है। इस दिन किए गए काम में जरूर तरक्की मिलती है। 

दूसरे सोमवार से मिलेगी निरोगी काया

पहला सुख निरोगी काया, ये बात तो हम सभी जानते हैं। बदलते समय के साथ आज हर घर में कोई न कोई व्यक्ति बीमारी की चपेट में है। ऐसे में सावन का दूसरा करना काफी लाभदायक होता है। इस बार सावन का दूसरा सोमवार १७ जुलाई को है। इस दिन शिवजी की विशेष पूजा अर्चना करनी चाहिए।  इससे न सिर्फ व्यक्ति खुद बल्कि उसका परिवार भी बीमारी से दूर रहता है। इसके अलावा २४ जुलाई को सावन का तीसरा सोमवार होगा। इस दिन शिवजी की पूजा अर्चना करने से हर मुश्किल आसान हो जाती है। इसके अलावा अगर कोई परेशानी काफी समय से चल रही है, जिसका हल नहीं मिल रहा है। इस सोमवार को करने उसे परेशानी का हल भी मिल जाता है। इसलिए इस दिन व्रत जरूर करना चाहिए। पूरे दिन शिवजी के मंत्रों का जाप करना चाहिए। 

 

चौथा और  पांचवा सोमवार

चौथा और पांचवा सोमवार हर व्यक्ति को जरूर करना चाहिए। इस बार चौथा सोमवार ३१ जुलाई और पांचवा सोमवार ७ जुलाई को होगा। इस दिन व्रत करने वाले भक्त को आर्थिक समस्याओं से निजात मिलती है। धन का आगमन सालभर बना रहता है। इसके साथ ही परिवार शुभ और मांगलिक कार्य के भी योग बनते हैं। 
बेलपत्र और धतूरा और कच्चा दूध जरूर चढ़ाए 
हर सोमवार को शिवजी की पूजा अर्चना करते समय भक्त को बेेलपत्र, धतूरा और कच्चा दूध शिवलिंग पर जरूर चढ़ाना चाहिए। इससे शिवजी की विशेष कृपा होती है और हर मनोकामना शीघ्र पूरी होती है। 



About AkanshaJain

MangalMurti.in. Powered by Blogger.