Culture and heritage

Amazing Benefits of Tulsi | तुलसी का पौधा लगाये और जाने घर में आने वाली मुसीबत



तुलसी की हिन्दू धर्म में बहुत ज्यादा मान्यता है । ऐसा बताया जाता है कि जहाँ पर तुलसी का पौधा लगा होता है , वहाँ पर कोई भी मुसीबत नहीं आती है । तुलसी का पौधा एक ऐसा पौधा है जिसे मुसीबत के बारे में पहले से ही पता होता है । जब आपके घर में कोई मुसीबत आने  वाली होती है तो तुलसी का पौधा मुरझाने  लगता है चाहए  उस समय आप उसका कितना भी ध्यान क्यू ना रख ले । 


Tulsi Benefits, Facts about Tulsi

ऐसा भी बताया जाता है जिस घर में मुसीबत आने लगती है उस घर से सबसे पहले लष्मी यानि तुलसी चली जाती है क्योंकि लष्मी जी का वास कभी भी अशांति और क्लेश वाली जगह नहीं होता है । 



शास्त्रो के अनुसार , हिन्दू धर्म में तुलसी के बारे में बहुत कुछ बताया गया है । तुलसी का पौधा एक ऐसा  पौधा है जो जन्म से लेकर मरने तक काम आता है । यह पौधा हमे और हमारे परिवार को सुखमय बनाता है ।


इस दिन नहीं तोड़ने चाहिये तुलसी के पत्ते  

ऐसा भी  बताया जाता है कि तुलसी के पत्ते कुछ शुभ समय में ही तोड़ने चाहिये । तुलसी के पत्ते कभी भी एकादशी , रविवार , सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण पर नहीं तोड़ने चाहिए। बिना उपयोग के तुलसी के पत्ते तोडना तुलसी का नष्ट करना माना जाता है । 


सब लोग अपने घर में तुलसी का पौधा लगाए और अपने परिवार को निरोग और सुखमय रखे । 






About Anonymous

MangalMurti.in. Powered by Blogger.