तुलसी की हिन्दू धर्म में बहुत ज्यादा मान्यता है । ऐसा बताया जाता है कि जहाँ पर तुलसी का पौधा लगा होता है , वहाँ पर कोई भी मुसीबत नहीं आती है । तुलसी का पौधा एक ऐसा पौधा है जिसे मुसीबत के बारे में पहले से ही पता होता है । जब आपके घर में कोई मुसीबत आने वाली होती है तो तुलसी का पौधा मुरझाने लगता है चाहए उस समय आप उसका कितना भी ध्यान क्यू ना रख ले ।
ऐसा भी बताया जाता है जिस घर में मुसीबत आने लगती है उस घर से सबसे पहले लष्मी यानि तुलसी चली जाती है क्योंकि लष्मी जी का वास कभी भी अशांति और क्लेश वाली जगह नहीं होता है ।
शास्त्रो के अनुसार , हिन्दू धर्म में तुलसी के बारे में बहुत कुछ बताया गया है । तुलसी का पौधा एक ऐसा पौधा है जो जन्म से लेकर मरने तक काम आता है । यह पौधा हमे और हमारे परिवार को सुखमय बनाता है ।
इस दिन नहीं तोड़ने चाहिये तुलसी के पत्ते
ऐसा भी बताया जाता है कि तुलसी के पत्ते कुछ शुभ समय में ही तोड़ने चाहिये । तुलसी के पत्ते कभी भी एकादशी , रविवार , सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण पर नहीं तोड़ने चाहिए। बिना उपयोग के तुलसी के पत्ते तोडना तुलसी का नष्ट करना माना जाता है ।
सब लोग अपने घर में तुलसी का पौधा लगाए और अपने परिवार को निरोग और सुखमय रखे ।