Diwali 2016

गब्बर ने ये क्यों नहीं पूछा की 'दिवाली कब है? कब है दिवाली ?' | The list of complete Diwali celebrations is here



रामगढ़ , गब्बर और दिवाली :

आज से कुछ 41 साल पहले एक डाकू हुआ करता था, मन से निहायती सरल और कर्म से परम परोपकारी,
नाम : 
गब्बर सिंह,
काम :
पूरे रामगढ़ में वो चक्की ढूंढना जहाँ का आटा खाकर बसंती बड़ी हुई,
मुख्य उपलब्धियाँ : 
1.ठाकुर के हाथ बांध कर उनको कुर्ता पहना देना, 
2.गाँववालों के मनोरंजन के लिए कालिया और सांभा को नौकरी देना, 
3. मरने से पहले लोगों को हँसा-हँसाकर खुश रहने की प्रेरणा देना 
जिज्ञासा :
'कब है होली ? होली कब है ?'

The list of complete Diwali celebrations is here


क्या आपने कभी ये सोचा की गब्बर ने कभी ये क्यों नही पूछा की 'दिवाली कब है ? कब है दिवाली ?' क्या गब्बर के पास कैलेंडर नहीं था ? या उसे सिर्फ होली ही पसंद थी ? क्या कारण था की वो रामगढ़ की जनता को होली का टीका लगाने तो आ जाता था पर दिवाली की मिठाई उससे नहीं बटती थी ? शायद गब्बर को ये ज्ञान था की दिवाली सिर्फ एक दिन का नही बल्कि पूरे 5 दिन का त्यौहार है और अगर वो होली की जगह दिवाली के बारे में पूछने लगा तो उसके एम्प्लोयी HR से लम्बी छुट्टी की मांग करने लगेंगे | इसी वजह से गब्बर ने कभी भी दिवाली से जुड़ी कोई बात नहीं की | पर आज हम आपसे सिर्फ दिवाली ही नहीं बल्कि उसके पहले और बाद में आने वाले सारे खास त्योहारों की भी बात करेंगे | आइये हम आपको बताये दिवाली से पहले और बाद के त्योहारों के बारे में |

5 दिन की दिवाली :

भारत के अलग अलग हिस्सों में इन त्योहारों को जिन जिन नाम से जाना जाता है वो सारे नाम नीचे दी गयी सूची में आपके सामने हैं :

The list of complete Diwali celebrations is here


1. धनतेरस / धन्वन्तरी त्रयोदशी / यमदीपदान 
2. नरकचतुर्दशी / काली चौदस / छोटी दिवाली 
3. दिवाली / बड़ी दिवाली / लक्ष्मी पूजा 
4. प्रतिपात / गुडी पड़वा / गोवर्धन पूजा / अन्नकूट 
5. द्वितीय / भैया दूज 

आने वाले दिनों में पूरे भारत में इन त्योहारों की धूम रहती है और इन 5 दिनों के लिए भारत प्रकाश में नहाता रहता है | गब्बर ने तो गोलियों की गूँज में दिवाली को गुम कर दिया पर हम और आप जम के दिवाली मनायेंगे और वो भी बिना किसी को हानि पहुचाये | आप सभी को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाये |



About Anonymous

MangalMurti.in. Powered by Blogger.