जैसा की आप सब को पता है की हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार खरमास में कोई भी विवाह संस्कार वर्जित है और जैसे ही मकरसंक्रांति आती है, खरमास का अंत हो जाता है और वापस से शादी विवाह का मुहूर्त शुरू हो जाता है | तो अब आये दिन हो रही शादियों में हर दुल्हन अपने साजो श्रृंगार का खासा ध्यान देती है | अब पहले की तरह सिर्फ गहने जेवरात ही किसी दुल्हन का रूप नही निखारते बल्कि अब तो मेंहदी भी एक ऐसा श्रृंगार है जिसके बिना किसी भी दुल्हन का सौन्दर्य अधूरा है | तो आइये आज हम आपको दिखाते है वो 10 मेंहदी डिजाईन जो इस वेडिंग सीजन में सबसे ज्यादा लगाये जा रहे हैं |