हिन्दू शास्त्रो के अनुसार, महामृत्युंजय मंत्र का बहुत ज्यादा महत्व है। महामृत्युंजय मंत्र शिव जी का सबसे बड़ा मंत्र है। इस मंत्र का विधि विधान से जाप करने से बड़ी से बड़ी मुसीबत का सामना किया जा सकता है । कहा जाता है इस मंत्र के जाप करने से मनुष्य को मौत के मुँह में से भी वापिस लाया जा सकता है ।
महामृत्युंजय मंत्र का जाप :
महामृत्युंजय मंत्र का जाप भगवान शिव को प्रशन करने के लिए किया जाता है। इस जाप को करने के लिए बहुत ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ती है। इस जाप को या तो करो ही मत अगर करो से सही तरीके से क्योंकि इस जाप का गलत तरीके से करने से विपरीत असर भी पड़ जाता है । अगर आप इस जाप को खुद से नहीं कर पा रहे हो तो आप किसी पंडित से भी इस जाप को करा सकते हो। इस मंत्र में इतनी ज्यादा ताकत है कि यह मोछ की प्राप्ति भी करा सकता है। जब किसी व्यक्ति के मरने की अंतिम अवस्था आ जाती है मतलब कल आज का पता नहीं होता है उस समय यह मंत्र का जाप कराया जाता है । तो आप जरूर जानना चायगें इस सुनहरे से मन्त्र के बारे में तो देर ना करिये और करा दीजिये अपने भी घर में महामृत्युंजय मंत्र का जाप
महामृत्युंजय मंत्र :
किसी भी समस्या, बीमारी, दुर्घटना और मौत से बचने के लिए सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र का जाप कराये ।
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥