Hinduism

एक नींबू देगा कई समस्याओं का हल



वर्तमान दौर में  आज हर व्यक्ति किसी न किसी परेशानी में फंसा हुआ सा नजर आता है। किसी का व्यापार ठीक से नहीं चल रहा है, तो कोई अपनी सेहत को लेकर डॉक्टरों के चक्कर काट रहा है। काफी कोशिश करने बाद भी व्यक्ति को असफलता का मुंह देखना पड़ रहा है। ऐसे में कुछ आसान उपायों को अपनाकर इन समस्याओं से आसानी से निजात पाई जा सकती है। आइए डालें एक नजर आसान और सरल उपायों को, जिससे जीवन में मिलते हैं सफलता के कई अवसर। 

 बिजनेस में मिलेगी तरक्की

कभी कभी लाख कोशिश करने के बाद भी व्यक्ति को बिजनेस में तरक्की नहीं मिल पाती है। इस समस्या से बचने के लिए ये उपाय काफी कारगार साबित होता है। इसके लिए एक नींबू को दुकान की चारों दीवारों से स्पर्श कराएं। इसके बाद नींबू को चार टुकड़ों में अच्छे से काट लें और चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में नींबू का एक-एक टुकड़ा फेंक दें। इससे दुकान और  व्यापार स्थल की नेगेटिव एनर्जी खत्म हो जाएगी। इसके अलावा घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहे। इसके लिए घर के बाहर नींबू के पेड़ जरूर लगाएं। इसके साथ ही नींबू का पेड़ घर में लगाने से घर का वास्तु दोष भी दूर होता है।


बीमारी व्यक्ति होगा ठीक 

कभी कभी अचानक कोई व्यक्ति बीमारी की चपेट में आ जाता है। लाख इलाज कराने के बाद भी व्यक्ति की बीमारी ठीक नहीं हो पाती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए जिस व्यक्ति पर दवाओं पर असर नहीं हो रहा है। उस पर एक साबूत नींबू के उपर काली स्याही से 307 लिख दें और उस व्यक्ति के उपर उल्टी तरफ से 7 बार उतारें। इसके बाद उसी नींबू को चार भागों में इस प्रकार से काटें कि वह नीचें से जुड़े रहें। और फिर उसी नींबू को घर से बाहर किसी सुनसान स्थान पा फेंक दें। इस उपाय को करने से पीडि़त व्यक्ति 24 घंटों के अंदर ही स्वस्थ हो जायेगा।

 कुछ अन्य उपाय 

अगर किसी काम में बार बार सफलता नहीं मिल रही है तो  एक नींबू और 4 लौंग लेकर किसी निकट के हनुमान मंदिर में जाएं। वहां हनुमानजी की प्रतिमा के सामने बैठकर नींबू के ऊपर चारों लौंग लगा दें, इसके बाद हनुमानचालिसा का पाठ करें। इसके बाद हनुमान जी से प्रार्थना करें।  
यदि घर में किसी बच्चे को नजर लग गई है तो उसके सिर से पैर तक सात बार नींबू वार लें। इसके बाद इस नींबू के चार टुकड़े करके किसी सुनसान स्थान पर फेंक आए। 
इन बातों का ध्यान रखें 
इन उपायों को करने के बाद पीछे मुड़कर न देंखें। सीधे घर आ जाएं।
कभी भी चौराहा पर रखें नींबू मिर्च पर अपने पैर न रखें। 
ये उपाय चुपचाप करें। इसके बारे लोगों से विचार विमर्श न करें।



About AkanshaJain

MangalMurti.in. Powered by Blogger.