कहाँ है ये मंदिर?
इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर राजस्थान में चूरू जिले में 50 km पच्शिम में सरदारशहर के बाहरी तरफ पड़ता है | जयपुर से 189 kms और दिल्ही से 282 kms की दूरी पर यह मंदिर स्तिथ है | यह मंदिर बहूत ही आकर्षित और सुन्दर है |
ये मंदिर क्यों है बाकि मंदिरों से अलग ?
इस मंदिर में हनुमान जी की मूरत बेठे हुए रूप में है जो अपने भक्तो को आशीष देती हुई नजर आते है | यह मूरत वानर राज महाराजा के दर्शन देती है | एक हाथ आशीष देता हुआ और अन्य हाथ में सोने की गढ़ा है
पूरा मंदिर अद्भूत शिल्पकला से सुसज्जित है | इस मंदिर में बहूत ही प्यारी कलाकारी देखते ही बनती है | बाहरी दीवारो पर भारतीय कारिगिरी और सभ्यता दर्शन अनुठा है जिसमे भारतीय दर्शन की झलक दिखाई देती है |
इस हनुमान मंदिर में भगवान् गणेश भी हैं :
मंदिर के द्वार पर श्री गणेश रिद्दी सिद्दी के साथ भक्तो का स्वागत करते नजर आते है | लाल पत्थर से बना यह मंदिर महीन कला से मन मोहने वाला है | इस मंदिर में भगवान् श्री गणेश और श्री राम की प्रतिम्बा भी ह्र्दय को छुने वाली है | पुरे भारत वर्ष से हजारो भक्त इस मंदिर की भव्यता को देखने रोज आते है |