facts

शनिदेव की नवरात्र में पूजा, कभी होगा नहीं तुम्हे दुःख दूजा | Benefits of worshipping Shani Dev in Navratra 2017



अगर आपने शनि को अपना मित्र बना लिया तो आपके जीवन की आधी से ज्यादा बाधा एक क्षण में समाप्त हो जाएगी। इसी क्रम में हम आपके लिए लाये हैं एक ऐसी सूची जिसके अनुसार भगवान शनि की पूजा करने पर वो निश्चित ही आपपर प्रसन्न होंगे। तो आइये जानते हैं वो तरीके जो बना देंगे शनि को आपका मित्र। 

कैसे करें शनि देव की पूजा ?

अगर आपकी कुंडली में वास्तु दोष या फिर साढ़े साती या ढैय्या लगी हुई है तो इन उपायों से आप इससे निजात पा सकते है। शनिवार और मंगलवार हर व्यक्ति के लिए बहुत खास होते हैं, क्योंकि इन दोनों दिन पूजा अर्चना करने का विशेष लाभ मिलता है। मंगलवार का दिन हनुमानजी और मंगल देवता की विशेष पूजा का दिन है तो शनिवार शनि और बजरंगबली की आराधना का दिन है।


इन तरीकों को अपनाकर अपने जीवन में सुख-शांति, धन-समृद्धि ला सकते है। शनि को प्रसन्न कर आप अपने और अपने परिवार के जीवन में खुशहाली ही खुशहाली ला सकते है। जानिए शनि को प्रसन्न करने के 9 तरीकों के बारें में। आप अपने खराब समय को अपने अनुकुल कर सकते है।

शनि देव को प्रसन्न करने के 9 अनोखे तरीके :


  • शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा विधि-विधान से करने के बाद इस मंत्र का जाप जरुर करें- ऊं ए श्री शानेश्चारय नम:
  • खाली पेट नाश्तें से पहले काली मिर्च खाकर गुड़ या बताशा खा लें। इससे शिन देव जल्द प्रसन्न होते है।
  • हर शनिवार के दिन सोने से पहले अपने शरीर और नाखूनों पर तेल से मालिश करें। ऐसा करने से शनि की कृपा बनी रहती है।
  • शनिदेव को गुड़ या चनें की बनी कोई चीज का भोग लगाकर अधिक से अधिक लोगों को यह बांटे।
  • शनिवार के दिन एक कटोरी में सरसों का तेल लेकर उसमें अपना चेहरा देखकर किसी डकोत को दे दें। अगर कोई डकोत न हो तो इसमें दीपक बनाकर किसी शनि मंदिर में जला दें।
  • शनि के कुप्रभाव से बचना चाहते है तो कालें घोड़े की नाल या फिर नाव की कील से बना हुआ छल्ला हाथ की बीच वाली अंगुली में पहन लें।
  • किसी व्यक्ति के घर के बगल में यदि कन्या भ्रूण हत्या होती है तो इसे रोकने की कोशिश करें। इससे शनि भगवान जरुर प्रसन्न होते है।
  • आप कोई भी शुभ काम करने जा रहे तो उसमें आने वाली बाधा के निवारण के लिए भगवान हनुमान और शनिदेव की वंदना कर उनके नाम से एक नारियल फोड़े।
  • हर शनिवार और मंगलवार के दिन काले कुत्तें को मीठा पराठा खिलाएं।



About Anonymous

MangalMurti.in. Powered by Blogger.