भगवान राम के सच्चे और सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की प्रसिद्धि जग जाहिर है | हिन्दुस्तान में जितने मंदिरों में भगवान राम की मूर्ति स्थापित है उतने ही मंदिरों में हनुमान जी विराजमान हैं | सच्ची प्रभु भक्ति का इससे बड़ा उदाहरण और उस प्रभु भक्ति का ऐसा फल हमें विरला ही मिलता है | हनुमान जी की प्रतिमा जहाँ भी स्थापित हो जाए वहां भक्तों का ताँता लग जाता है | ऐसे ही कुछ मंदिर हैं जहाँ दूर दूर से हनुमान भक्त अपने इष्ट देव की पूजा अर्चना करने आते हैं | तो आइये देखते हैं उन 10 मूर्तियों का ये स्लाइड शो |